xiaomi ने इंडिया मे 108MP वाले Mi 10i को लौंच किया | Mi 10i Full Review, Pros & Cons in hindi
Xiaomi ने Mi 10i को चाइना में लॉन्च करने के बाद अब इंडिया में भी मोबाइल को लॉन्च किया है. इससे पहले कुछ ही पहिले इंडिया में Mi 10T & Mi 10t Pro को लांच किया था और उसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा था तो आप xiaomi ने उसका लाइट वर्जन Mi 10i इंडिया में लॉन्च किया है और इसमें भी आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है तो आइए जान लेते हैं Mi 10i के बारे में पूरी जानकारी
Highlight
- 108MP Rear Camera
- QSD 750g 5g Ready
- 120HZ intelligent adaptiveSync Display
- 4820mah battery with 33w Fast Charger
In The Box
सबसे पहले हम देख लेते हैं हमें मोबाइल के साथ क्या क्या देखने को मिल जाता है तो हमें मोबाइल के साथ देखने को मिल जाता है सिम इजेक्टर पिन, टीपीयू केस, यूजर मैन्युअल और चार्जर और यह चार्जर 33w का है और मोबाइल के साथ ही आता है.
Build Quality & Dimension
Mi 10i 9mm Thikness के साथ आता है और इसका वजन है 214.5 ग्राम. Hight and widhth की बात करे तो 168.38mm and 76.8mm है. मोबाइल के आगे और पीछे ग्लास बॉडी होने की वजह से एक प्रीमियम फील आ जाता है. मोबाइल को हाथ में लेने से ही एक प्रीमियम feel आ जाता है. आपको बता दे की मोबाइल में ऊपर की तरफ नॉइस कैंसिलेशन माइक और आईआर ब्लास्टर दिया है राइट साइड में वॉल्यूम अप एंड डाउन बटन और पावर बटन दिया है और पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाता है. फोन के नीचे की तरफ हमें स्पीकर, यूएसबी सी टाइप चार्जिंग प्वाइंट और माइक देखने को मिल जाता है, और फ़ोन के लेफ्ट साइड में सिम इजेक्टर देखने को मिल जाता है पीछे की तरफ हमें क्वॉड कैमरा का सेटअप और उसी के नीचे xiaomi की ब्रांडिंग देखने को मिल जाती है
Mi 10i Display
डिस्प्ले की बात करें तो MI 10i FHD+ आईपीएस 2.5D डॉट डिस्पले के साथ आता है. यह डॉट डिस्पले काफी छोटा है. साथी डिस्प्ले आसानी से टूट ना जाये इसीलिए कंपनी ने आगे और पीछे दोनों ही साइड में गोरिला ग्लास 5 का Protection भी दिया है. Mi 10i की ब्राइटनेस की बात करें तो 450 Nits का ब्राइटनेस और 1500:1 कंट्रास्ट रेश्यो भी देखने को मिल जाता है. Mi 10i
मैं 120hz रिफ्रेश रेट और 240hz Touch Sampling Rate भी दिया गया है. साथ ही आपको यह भी बता दु कि इसमें intelligent AdaptiveSync टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी किया गया ताकि आप मोबाइल को ऑपरेट करते समय जो रिफ्रेश रेट होगा ऑटोमेटिक लिए Shift हो जाएगा जिस तरह से आप काम कर रहे हो. जैसे कि अब गेम खेल रहे हो और आपका गेम 90hz, 60hz, 30hz, 48, 120hz सपोर्ट करता है तो यह रिफ्रेश रेट ऑटोमेटेकली shift होता रहेगा जब भी आप वह काम करते रहेंगे. यह फीचर काफी अच्छा है क्योंकि इससे मोबाइल की बैटरी भी बचत होगी और और मोबाइल गरम भी नहीं होगा.
Mi 10i Camera
अब हम बात कर लेते हैं मोबाइल के सबसे Important Factor कैमरा के बारे में. MI 10i मे पीछे की तरफ 108MP F/1.75 का Main कैमरा दिया है और इसमें सैमसंग का HM2 सेंसर इस्तेमाल किया है. मोबाइल में जो दूसरा कैमरा है वह 8MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है, 2 मेगापिक्सल का Depth Sensor और 2MP माइक्रो कैमरा दिया गया है. जब भी हम 108 मेगापिक्सल का कैमरा उपयोग करते है तो फोटो क्लिक करने के बाद 1 से 2 सेकंड हमें रुकना पड़ता है दूसरा फोटो निकालने के लिए और एक फोटो का साइज होता है 40 एमबी तक. साथी आपको यह भी बता दो कि MI 10i का कैमरा मुझे काफी अच्छा लगा.
Mi 10i कैमरे से आप 4K वीडियो रिकॉर्ड 30fps पर कर सकते हो, फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर भी कर सकते हो और HD वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर कर सकते हो. साथी ही मोबाइल में वीडियो को stable रखने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन भी दिया है ताकि आप वीडियो रिकॉर्ड करते समय आपकी वीडियो stable रहे, पर कोई भी MI 10i में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन देखने को नहीं मिलता. यह मुझे Con लगा. मुझे लगता है कि इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन होना चाहिए था. और Mi10i में वीडियो को slow करने के लिए स्लो मोशन भी देखने को मिल जाता है, बाकी सारे कैमरा सेंसर इस फोन में दिए हैं
बात करें सामने की कैमरा की तो सामने की तरफ 16 मेगापिक्सल का इन डिस्पले कैमरा देखने को मिल जाता है जो फ़/2.45 के साथ आता है. और front camera से भी आप फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हो 30fps पर और एचडी वीडियो ऑफ 120fps पर रिकॉर्ड कर सकते हो
Mi 10i Hardware
अब हम बात कर लेते हैं मोबाइल के हार्डवेयर के बारे में तो Mi 10i में 8nm पर बना हुआ Qualcomm Snapdragaon 750G 2.2 ghz octa core वाला पावर efficient processor दिया है. Qsd 750g एक 5G चिप है. साथ ही मोबाइल में गेम खेलते समय या फिर मोबाइल को ऑपरेट करते समय फोन lag ना हो और गेमिंग smooth चले इसीलिए Adreno 619 का GPU , ufs 2.2 Storage और LPDDR4X RAM भी दिया है.
Mi 10i Software
सॉफ्टवेयर की बात करें तो mi10i Android 10 के साथ आता है और जल्दी ही इसे Android 11 भी मिल ही जाएगा. और तो और xiaomi के हर मोबाइल में MIUI आता है और इसमें भी MIUI 12.5 LATEST वर्जन दिया है. और कंपनी ने बताया है की इस फ़ोन मे कोई भी advertisemnt देखने को नहीं मिलेगी.
Mi 10i CONNECTIVITY
CONNECTIVITY की बात करें तो यह मोबाइल 5g चिपसेट का के साथ आता है और इसमें आपको dual-sim देखने को मिल जाता है और दोनों ही सिम से 5g and 4g कॉल कर सकते हो.
सेंसर की बात करें तो फोन में सारे सेंसर देखने को मिल जाते हैं except NFC. सिर्फ हमें यहां पर एनएफसी देखने को नहीं मिलती जो चाइना वर्जन में NFC देखने को मिली थी.
Mi 10i Audio
Audio की बात करें तो इस फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर देखने को मिल जाते हैं और स्पीकर की आवाज काफी अच्छी लगी इस प्राइस पर. क्योंकि जब भी हम कोई गाना या फिर मूवी देख रहे होते तो स्पीकर में से आवाज क्लियर आ जाती है.
Mi 10i Battery
बैटरी की बात चले तो MI 10i में 4820mah की बैटरी देखने को मिलती है साथ ही बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए 33w का फास्ट चार्जर मोबाइल के साथ ही मिल जाता है, और यह फास्ट चार्जर मोबाइल को 0 to 100% करने के लिए सिर्फ 58 मिनट ले लेता है.
Mi 10i Ram & Storage & Price
Ram and storage की बात करें तो Mi 10i फोन 3 Variant में आ जाता है.
- 6gb 64GB जिसका प्राइस है 20,999
- 6gb 128gb इसका प्राइस है 21,999
- 8gb 128gb इसका प्राइस है 23,999.
Mi 10i Color
जिस तरह से फोन 3 Variant में आ जाता है उसी तरह से ही यह फोन 3 कलर में आ जाता है PACIFIC SUNRISE, MIDNIGHT BLACK, ATLANTIC BLUE,
Mi 10i VERDICT
अगर मैं बात करूं इस फोन की तो फोन मुझे काफी अच्छा लगा, क्योंकि यहां पर हमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है साथी यहां पर आईपी वॉटर रेजिस्टेंट की सर्टिफिकेशन भी है. मतलब अगर आपका फोन पानी में गिर भी जाता है तो चिंता करने की कोई बात नहीं होगी और तो और इस फोन में आगे और पीछे दोनों ही तरफ गोरिला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाती है तो अगर आपका फोन गिर भी जाता है तो टूटने के chances कम होंगे. साथ ही आपको बता दूं कि यह एक 5G फोन है और इसमें आपको dual स्टीरियो स्पीकर भी देखने को मिल जाता है लेकिन यहां पर मुझे एक con लगा वह है Amoled का ! अगर इस फोन में amoled डिस्प्ले होता तो यह फोन काफी अच्छा होता था लेकिन इस प्राइस में भी यह फोन काफी अच्छा है क्योंकि यहां पर 120hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिल जाता है साथ ही यहां पर और भी बहुत सारे फीचर है जो मैंने आपको पहले ही बता चुके हैं तो अगर आपका बजट है 20000 तक तो आप इस फोन को ले सकते हो बिना किसी डाउट के.
Mi 10i ICICI OFFER
Mi 10i पहली सेल 8 जनवरी दोपहर को 12:00 बजे है और अगर आपके पास ICICI का डेबिट कार्ड या फिर क्रेडिट कार्ड है तो आपको Flat 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा अगर आप लेना चाहते हो मोबाइल 20,000 के अंदर तो यह मोबाइल काफी अच्छा है आपके लिए. मगर अगर आप लेना चाहते हो मोबाइल तो आप 128 जीबी वाला वर्जन ही ले लीजिए क्योंकि अगर आप 108 मेगापिक्सल से फोटो क्लिक करेंगे तो एक पिक फोटो का साइज होगा 40 से 50 एमबी तक तो आपका जो 64GB होगा वह तुरंत भर जाएगा तो इसीलिए अगर आप मोबाइल को buy करना चाहते हो तो सिर्फ 128 जीबी वाला वरियाली ले लीजिए.
Mi 10i Pros
- No 120hz Intelligent AdaptiveSync Refresh Rate
- 240hz Touch Sampling Rate
- 108MP Camera
- IP 53-rated splash-proof
- Dual Streo
- 33W Fast Charger in The Box
- QSD 750G 5G Phone
Mi 10i Cons
- Price 1k Extra (19,999 Perfect Price This Phone
- No Amoled
Leave a Reply